सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की दौड़ के दौरान मौत, गाँव में मातम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौली गाँव में सोमवार की अहले सुबह एक दर्दनाक घटना घटित हो गई। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय युवक चुनु चौबे की दौड़ के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गाँव में मातम पसर गया और हर कोई गमगीन हो उठा।







प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक चुनु चौबे, जो अहिरौली निवासी ऋषिकेश चौबे के पुत्र थे, रोजाना की तरह सोमवार सुबह अभ्यास के लिए निकले थे। पहले उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर मैदान में दौड़ लगाई और उसके बाद दलसागर खेल मैदान में अभ्यास करने पहुँचे। यहीं पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे जमीन पर गिर पड़े। घटना के वक्त चुनु अपने छोटे भाई और दोस्तों के साथ दौड़ रहे थे। उसी दौरान अचानक गिर जाने के बाद उनके साथी उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन वहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों और परिजनों ने आशंका जताई है कि मौत हार्ट अटैक से हुई होगी।




चुनु चौबे तीन भाइयों में माझिल थे। उनका बड़ा भाई सीआईएसएफ में कार्यरत है, जबकि चुनु अपने छोटे भाई के साथ प्रतिदिन सेना भर्ती की तैयारी करता था। हाल ही में उन्होंने बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी और उनका भविष्य उज्ज्वल माना जा रहा था। लेकिन अचानक आई इस दुर्घटना ने पूरे परिवार की खुशियाँ मातम में बदल दीं। गाँव के लोगों ने बताया कि चुनु बेहद हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के युवक थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वे हमेशा सबका सम्मान करते थे। उनकी असमय मौत से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा गाँव शोकाकुल है। लोग इस घटना को क्षेत्र की बड़ी क्षति मान रहे हैं। गाँव में हर तरफ गमगीन माहौल है। परिजन जहाँ सदमे में हैं, वहीं ग्रामीणों की आँखें भी नम हैं। एक होनहार युवक की आकस्मिक मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

