एनडीए का एलईडी युग फिर से लालटेन युग में न जाए, इसी संकल्प के साथ भाजपा युवा मोर्चा का युवा शंखनाद कार्यक्रम 16 सितम्बर को




न्यूज़ विज़न। बक्सर
एनडीए सरकार के विकास कार्यों और युवाओं की भागीदारी को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आगामी 16 सितम्बर को किला मैदान में “युवा शंखनाद” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।







इस कार्यक्रम की जानकारी रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने किला मैदान परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि एनडीए का यह एलईडी युग कहीं फिर से लालटेन युग में न लौटे, इसके लिए युवाओं को संगठित करने और जन जागरूकता फैलाने की जरूरत है। इसी को लेकर युवा मोर्चा का यह ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है। भुवन ने बताया कि कार्यक्रम में कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति रहने वाली है। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, भारत सरकार के मंत्री और सनातन संस्कृति के प्रखर योद्धा गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नविन, एवं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा विशेष तौर पर शामिल होंगे।




उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन सिर्फ राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि युवाओं के बीच ऊर्जा और जागरूकता का संचार करने का मंच बनेगा। इस कार्यक्रम से यह संदेश जाएगा कि बिहार का भविष्य युवाओं के हाथों में है और एनडीए विकास की राह पर उन्हें बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अविनाश पांडेय समेत युवा मोर्चा के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने भी जिले के युवाओं से भारी संख्या में किला मैदान पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
वीडियो देखें :

