शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई बीपीएससी की 71वीं संयुक्त परीक्षा, डीएम ने किया निरीक्षण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी), पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा संचालन की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु जिला दंडाधिकारी बक्सर डॉ. विद्यानंद सिंह स्वयं निरीक्षण पर निकले और कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।







डीएम डॉ. सिंह ने एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट एवं बीबी उच्च विद्यालय बंगाली टोला बक्सर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं वीक्षकों को सतर्क और भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा को कदाचार रहित और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। परीक्षा समाप्ति के पश्चात जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार, जिले में परीक्षा का संचालन पूरी तरह सफल एवं व्यवस्थित रहा। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार :-
कुल परीक्षार्थी: 10,236
उपस्थित परीक्षार्थी: 7,042
अनुपस्थित परीक्षार्थी: 3,194
निष्कासित परीक्षार्थी: 0




जिले में कहीं से भी अनुचित कार्य या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। सभी परीक्षा केंद्रों पर माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता अरुण कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी भी जिला दंडाधिकारी के साथ मौजूद रहे। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की असुविधा न हो और परीक्षा निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो।

