दुबई में प्रवासी मजदूर की मौत, शव पहुंचते ही गमगीन हुआ सारिमपुर गांव




न्यूज विज़न। बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर गांव में शनिवार को मातमी सन्नाटा पसर गया। गांव के निवासी मुकेश चौधरी उर्फ गुड्डू का शव जैसे ही गांव पहुंचा, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। दुबई में रहकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले मुकेश का हाल ही में विदेश में आकस्मिक निधन हो गया था। परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम थीं और हर कोई गमगीन माहौल में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दे रहा था।







विदेश में हुआ निधन
जानकारी के अनुसार, मुकेश चौधरी कई वर्षों से दुबई में काम करते थे। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाने के लिए वे विदेश में रहकर मजदूरी करते थे। इसी दौरान वहां उनका असामयिक निधन हो गया। लंबी प्रक्रिया के बाद उनके पार्थिव शरीर को भारत लाया गया और शनिवार को गांव पहुंचने पर हर कोई भावुक हो उठा।




परिजनों का बुरा हाल
शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव की गलियों में मातमी सन्नाटा छा गया। परिवारजनों के साथ-साथ पूरे गांव ने इस क्षति को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया। ग्रामीणों ने कहा कि मुकेश मेहनती और मिलनसार इंसान थे, जिनके अचानक चले जाने से गांव को गहरा धक्का लगा है।
नेताओं ने जताया शोक
इस मौके पर कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय भी शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों की कठिनाई और असुरक्षा के मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहेंगे।
गांव में पसरा शोक
गांव के लोग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हर कोई यही कह रहा है कि मुकेश की कमी हमेशा खलेगी। ग्रामीणों ने सरकार से प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और उनके अधिकारों पर ठोस कदम उठाने की मांग भी की।

