बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन के मद्देनजर डीएम किया समीक्षा बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और सफल बनाने की तैयारियों को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने की।









बैठक में मुख्य रूप से सामग्री कोषांग, पोस्टल बैलट पेपर कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग एवं स्वीप कोषांग की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। सामग्री कोषांग को मतदान सामग्री के सुरक्षित संग्रहण एवं समय पर वितरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग को निर्वाचन कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत समय-सारणी बनाने और निर्धारित समय में प्रशिक्षण पूरा करने को कहा गया। पोस्टल बैलट कोषांग को सभी पात्र मतदाताओं के लिए पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश मिला। मीडिया कोषांग को सही और निष्पक्ष सूचना प्रसारित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया।






मतदाता जागरूकता पर जोर
डीएम ने स्पष्ट कहा कि स्वीप कोषांग जीविका दीदी और किसान सलाहकारों की मदद से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य एक अत्यंत संवेदनशील और उत्तरदाई दायित्व है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
बैठक के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समय-सारणी, पोस्टल बैलट की प्रक्रिया, मतदान सामग्री का संग्रहण एवं वितरण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और किसी भी परिस्थिति में चुनावी प्रक्रिया प्रभावित न हो। बैठक में उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), स्थापना उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर सहित विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

