महिला के साथ आए बच्चे ने पीएनबी मुख्य ब्रांच से उड़ाए एक लाख
सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ बच्चे द्वारा कैश काउंटर से 500-500रू के दो बंडल निकालते हुए




न्यूज विजन। बक्सर
शहर के मेन रोड नगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार को अजीबो गरीब एक चोरी की घटना ने सबको चौका दिया है। बैंक में एक मांहिला के साथ आए छोटे बच्चे ने कैश काउंटर से करीब 1 लाख की चोरी कर बड़े घटना को अंजाम दिया। जिसकी करतूत बैंक में लगाए गए CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमे देखने से साफ पता चलता है की महिला ने बच्चे को ट्रेंड कर रखा है। महिला ने जैसे ही कैशियर का काउंटर खाली देखा बच्चे को केविन में भेज पांच सौ के नोट का बंडल निकलवा कर बच्चे के साथ फरार हो गई। जब इस घटना को जानकरी कर्मी को होती है तो इसकी सूचना मैनेजर को दिया गया। जिसके बाद मामला नगर थाना में पहुंचा। जहां FIR दर्ज कर पुलिस आगे की करवाई में लग गई है।

छोटे बच्चे के इस कारनामे से हतप्रभ है बैंककर्मी व पुलिस








मिली जानकारी के अनुसार घटना नगर थाना स्थित बक्सर पंजाब नेशनल बैक की मुख्य शाखा का है। जहां दोपहर 12 बज कर 33 मिनट में महिला गैंग एक छोटे बच्चे के साथ पहले बैंक आती है। फिर बैंक का कैशियर जब किसी काम से काउंटर छोड़ कर बाहर जाता है। तो महिला पहले से ट्रेंड किये लड़के के साथ वापस आती है और लड़के को पीछे से कैश काउंटर में भेज कर पांच सौ नोटो की गड्डी निकलवा कर चम्पत हो जाती है। बाद में बैंक कर्मियों ने कैश के मिलान में गड़बड़ी देखी तो पैसा खोजने के लिए CCTV कैमरे की सहायता ली। जिसे देख सभी अचंभित हो गए।
महिला और बच्चे को ढूंढ रही पुलिस



नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है। बहरहाल इस घटना के बाद पीएनबी के मैनेजर अनूप कुमार के द्वारा नगर थाने में दिए आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है। और इस महिला गैंग की तलाश की जा रही है। CCTV के आधार पर उसकी पहचान शुरू कर दी गई हैं। मिले फुटेज के आधार पर जो उसकी तस्वीर मिली है उसे विभिन्न माध्यमों से लोगों के बीच प्रसारित किया जा रहा है ताकि उसका पता लगाया जा सके।

