OTHERS
बक्सर में गंगा खतरा निशान से ऊपर, दियारा क्षेत्रों में फैला पानी – प्रशासन अलर्ट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार शाम 6 बजे तक गंगा का जलस्तर 60.34 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 2 सेंटीमीटर ऊपर है। उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीनों में यह तीसरी बार है जब गंगा का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है।









खतरे के निशान पार करने के बाद दियारा क्षेत्र में पानी फैलने लगा है। इससे वहां के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। डीएम डॉ. विद्यानन्द सिंह ने कहा कि बाढ़ की संभावित स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि निचले इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है और राहत व बचाव की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा चुकी हैं।
वीडियो देखें :







