रघुनाथपुर स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव, यात्रियों में खुशी की लहर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लंबे इंतज़ार और संघर्ष के बाद आखिरकार रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मिल गया है। जैसे ही इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई, स्थानीय यात्रियों और रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई।









स्थानीय स्तर पर यात्री सुविधाओं और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल यात्री कल्याण समिति वर्षों से संघर्ष कर रही थी। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने 21 अप्रैल 2025 को दानापुर ज़ोन के मुख्य यातायात प्रबंधक बीरेंद्र कुमार से मिलकर ठहराव सहित अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा था। उस समय मुख्य यातायात प्रबंधक ने आश्वासन दिया था कि सीमांचल से चलने वाली किसी प्रमुख ट्रेन का ठहराव रघुनाथपुर स्टेशन पर जल्द ही दिया जाएगा। अब अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव मिलने पर समिति ने मुख्य यातायात प्रबंधक व रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया है और इसे संघर्ष का परिणाम बताया है। समिति के संयोजक नगेंद्र मोहन सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन ने अपना वादा निभाया है। इससे क्षेत्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।






इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्य चंद्रशेखर पाठक, तारकेश्वर पाठक, प्रभु मिश्रा, मनीष भारद्वाज, इमरान अंसारी, शकील अहमद, निर्मल केशरी, जावेद अख्तर सहित अनेक लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए रेल मंत्रालय का आभार जताया। हालांकि समिति का संघर्ष यहीं समाप्त नहीं हुआ है। यात्री कल्याण समिति ने स्पष्ट किया है कि स्टेशन पर आधारभूत सुविधाओं की कमी अब भी बनी हुई है। इसी मुद्दे को लेकर समिति ने आगामी 15 सितंबर को रघुनाथपुर स्टेशन पर बड़े आंदोलन की तैयारी कर ली है। समिति का कहना है कि ठहराव मिलने से राहत जरूर मिली है, लेकिन यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ दिलाने के लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा।
अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव मिलने से रघुनाथपुर स्टेशन के यात्रियों को अब बड़े शहरों के लिए आवागमन में आसानी होगी। ग्रामीण और कस्बाई इलाकों के हजारों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

