OTHERS

श्रमजीवी, पंजाब मेल समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का रघुनाथपुर में ठहराव को लेकर रेलयात्री कल्याण समिति का दो दिवसीय धरना

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
रेल यात्री कल्याण समिति की ओर से शनिवार को दो दिवसीय धरने की शुरुआत की गई। इसकी अध्यक्षता डॉ. चंद्रशेखर पाठक ने की। धरना स्थल पर सैकड़ों लोग शामिल हुए और अपने-अपने विचार रखे। समिति ने रेलवे प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

 

धरने के पहले दिन उपस्थित गणमान्य लोगों ने स्पष्ट कहा कि यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समिति की प्रमुख मांगों में श्रमजीवी एक्सप्रेस, पंजाब मेल सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का रघुनाथपुर स्टेशन पर स्टॉपेज सुनिश्चित करना शामिल है। साथ ही स्टेशन पर यात्री सुविधाओं जैसे प्रतीक्षालय, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग रखी गई। धरना स्थल पर समिति के संयोजक नागेंद्र मोहन सिंह ने कहा कि वर्षों से उपभोक्ता अपनी समस्याओं को रेलवे तक पहुंचा रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। यदि इस बार भी अनदेखी की गई तो समिति के सदस्य और आमजन मिलकर रेल चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे।

 

सभा में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से तय किया कि आंदोलन की यह लड़ाई लंबे समय तक जारी रहेगी। यदि 6 और 7 तारीख को हो रहे धरने के बाद भी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो रेल यात्री कल्याण समिति द्वारा बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। इसमें रेल चक्का जाम जैसे कदम भी शामिल होंगे। धरना स्थल पर वक्ताओं ने आस-पास के ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे इस आंदोलन में साथ आएं, ताकि रेलवे प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके और रघुनाथपुर स्टेशन पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। धरना स्थल पर माहौल जोशपूर्ण रहा। वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन किसी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि आम रेल यात्रियों की सुविधा और हक की लड़ाई है। यदि रेलवे प्रशासन ने समय रहते मांगों पर गौर नहीं किया तो आगामी समय में आंदोलन की तीव्रता और बढ़ा दी जाएगी।

 

मौके पर सीताराम ठाकुर, जावेद अख्तर, संदीप कुमार राय, जलील मोहम्मद उर्फ नेताजी, शिव प्रसाद पांडेय, नंदजी पांडेय, सूर्यनाथ प्रसाद यादव, सत्येंद्र कुमार, प्रभुनाथ पाल, संजय कुमार ओझा, दीप नारायण राम, राजगृही साह, मदनगोपाल जायसवाल, दीपक कुमार, संतोष कुमार, शकील अहमद, सुनील प्रताप सिंह, धीरेंद्र सिंह, मुन्ना चौधरी, निर्मल केशरी, बच्चा चौधरी, गणेश दत्त पांडेय, मोहम्मद सहजाद, मनोज वर्मा, सोनू दुबे, रोहित कुमार मिश्रा, मनीष कुमार भारद्वाज और प्रभु मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button