कार्यपालक सहायकों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी, 11 सूत्री मांगों को लेकर रविवार को धरना-प्रदर्शन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार राज्यस्तरीय कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले जिले के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों का आंदोलन लगातार जारी है। शनिवार को चौथे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने अपने-अपने कार्यालयों में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई।









कार्यपालक सहायकों की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन लगातार जारी है। इसमें सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण, राज्यकर्मी का दर्जा, वेतनमान में वृद्धि, पद की शैक्षणिक योग्यता को मैट्रिक से बढ़ाकर इंटरमीडिएट करना जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं। जिला अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि रविवार को जिला मुख्यालय बक्सर में सुबह 11 बजे समाहरणालय परिसर स्थित महावीर मंदिर के पास धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिलेभर के कार्यपालक सहायक बड़ी संख्या में शामिल होंगे और अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे।






जिला सचिव राजेश कुमार ने कहा कि जब तक 11 सूत्री मांगों को सरकार पूरा नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायक लंबे समय से वेतन एवं मानदेय वृद्धि की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी आवाज को अनसुना कर रही है। उपाध्यक्ष चन्दन कुमार ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी जायज मांगों को अनदेखा करती रही, तो कार्यपालक सहायक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। शनिवार को आंदोलन के दौरान रोहन कुमार, रत्नेश सिंह, ऋषिकेश ओझा, जितेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार, जितेंद्र पासवान, सत्येंद्र कुमार यादव, राजेश कुमार, मनोज कुमार पांडेय, दीनानाथ सिंह, रवि जी, मनोरंजन कुमार, धनजी प्रसाद समेत बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायक शामिल रहे। कार्यपालक सहायकों का कहना है कि उनकी मांग जायज हैं और जब तक उन्हें पूरा नहीं किया जाता, तब तक यह आंदोलन जिले से लेकर राज्य स्तर तक जारी रहेगा।

