तनिष्क में शिक्षक दिवस पर हुआ भव्य सम्मान समारोह, शिक्षकों को दिया गया विशेष सम्मान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित तनिष्क शो-रूम परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर जिले भर से आए विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।









समारोह में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले नहीं होते, बल्कि वे हमारे जीवन के सच्चे मार्गदर्शक, मित्र, दार्शनिक और प्रेरणास्रोत होते हैं। वे किताबों के पाठ से आगे बढ़कर हमें जीवन जीने के महत्वपूर्ण सबक सिखाते हैं और हमारे व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। सम्मानित शिक्षकों ने अपने संबोधन में गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के बदलते स्वरूप, चुनौतियों और समाज में शिक्षक की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। उनकी प्रेरणादायी बातों से कार्यक्रम का माहौल और भी ऊर्जावान हो गया।






इस अवसर पर बिजनेस एसोसिएट दीपक पाण्डेय ने कहा कि हर किसी के जीवन में गुरु का स्थान सर्वोपरि होता है। माता-पिता के बाद अगर किसी को हमारी सफलता का श्रेय जाना चाहिए तो वह हमारे शिक्षक हैं। शिक्षक का योगदान अमूल्य है और हर व्यक्ति को सदा उनका मान-सम्मान करना चाहिए तथा उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारना चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, शिक्षाविद और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। अंत में आयोजकों ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस तरह के कार्यक्रम को हर वर्ष और बड़े पैमाने पर आयोजित करने का संकल्प लिया।

