ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तीसरे दिन कार्यपालक सहायकों ने निकाला कैंडल मार्च
कार्यपालक सहायकों का संकल्प : ग्यारह सूत्री मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार राज्यस्तरीय कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले जिले के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों का आंदोलन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। सेवा स्थायीकरण, राज्यकर्मी का दर्जा समेत ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने ज्योति चौक से अंबेडकर चौक होते हुए कवलदह पार्क तक कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह एवं कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से की। मार्च में शामिल कार्यपालक सहायकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से कार्यपालक सहायक सेवा स्थायीकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, प्रोन्नति नियमावली निर्माण, सेवानिवृत्ति लाभ आदि मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। लेकिन अब तक सरकार द्वारा इन मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की तो कार्यपालक सहायक सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायकों की भागीदारी रही। इनमें कमलेश शर्मा, संतोष कुमार, राकेश कुमार, रोहन कुमार, मोहम्मद ईबरार, सत्येन्द्र कुमार यादव, सुशील कुमार, रवि, दिनेश कुमार ठाकुर, धन जी प्रसाद, दीपक कुमार, विकास कुमार, शुभनारायण सिंह, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, मनोज कुमार पांडेय, गुड्डू, संतोष कुमार प्रियदर्शी समेत अन्य कार्यपालक सहायक शामिल रहे।
इस मौके पर कर्मचारी संघ गोप गुट के नेता महेंद्र प्रसाद ने भी मशाल जुलूस में भाग लेकर आंदोलन का समर्थन किया। कार्यपालक सहायकों ने संकल्प लिया कि जब तक उनकी ग्यारह सूत्री मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।





