शिक्षक दिवस पर केके मंडल महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ भव्य समारोह




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के नया बाजार स्थित डॉक्टर केके मंडल महिला महाविद्यालय में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत देश के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद शिक्षकों और छात्राओं ने मिलकर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।









कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य एवं कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. चंदेश्वर नारायण सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक आदर्श शिक्षक रहे, जिन्होंने उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के पद तक पहुँच कर पूरे शिक्षक समाज को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के वरीय प्राध्यापक प्रो. रामाधार सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई प्राध्यापक डॉ. परमहंस सिंह, प्रो. सुरेंद्र सिंह यादव, प्रो. इंद्रमणि लाल, प्रो. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रवि शंकर सिंह, भुवनेश्वर सिंह, मनोज कुमार, धीरेंद्र कुमार, प्रो. मनोरमा, काजल एवं विनीता सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।






छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। साथ ही शिक्षकों को कलम एवं डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर रामनाथ सिंह सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक-प्राध्यापक और छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।
वीडियो देखें :

