RELIGION

वामन द्वादशी पर वामन ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा भगवान की निकाली गई भव्य रथयात्रा

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
वामन द्वादशी के पावन अवसर पर सिद्धाश्रम की पावन धरा पर भगवान श्रीहरि विष्णु के पांचवें एवं प्रथम मानव अवतार भगवान वामन का प्राकट्य दिवस गुरुवार को बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर वामन ग्लोबल फाउंडेशन के तत्वावधान में नगर में भगवान वामन की भव्य झांकी और रथयात्रा निकाली गई।

 

नगर के किला मैदान स्थित रामलीला मंच से पूर्व निर्धारित समय पर रथयात्रा का शुभारंभ हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालु गाजे-बाजे, भजन-कीर्तन और भगवान वामनेश्वर नाथ के जयकारों के साथ शामिल हुए। पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। जगह-जगह विद्वान पंडितों द्वारा शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चारण किया जा रहा था, जिससे रथयात्रा का वैभव और भी बढ़ गया। श्रद्धालु सड़क के दोनों ओर खड़े होकर तथा घरों की छतों से भगवान वामन की नयनाभिराम झांकी का दर्शन कर रहे थे।

 

नगर भ्रमण के बाद मंदिर प्रांगण में समापन

भव्य रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्गों रामरेखाघाट, पीपी रोड, मुनीम चौक, यमुना चौक, ठठेरी बाजार, सत्यदेव गंज, पुलिस चौकी, चरित्रवन कॉलेज गेट होते हुए सुमेश्वर स्थान केंद्रीय कारा स्थित भगवान वटुक वामन मंदिर पहुंची। वहां रथ यात्रा का समापन किया गया। समापन अवसर पर विशाल संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को आयोजक मंडल की ओर से महाप्रसाद वितरित किया गया।

आयोजन समिति और श्रद्धालु रहे सक्रिय

इस ऐतिहासिक और भव्य आयोजन को सफल बनाने में वामन ग्लोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष मनमन पाण्डेय, कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम मिश्रा उर्फ भाई जी, सचिव सिकंदर सिंह, अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय, राकेश राय उर्फ कल्लू राय, मुकेश दास उर्फ बिरप्पन जी, अविनाश राय उर्फ बबुआ, राहुल राय, सागर सिंह, तूफानी यादव, मुकेश सिंह, सचिन पाण्डेय, गणेश पाण्डेय, शिक्षक नेता शिवजी दुबे, राकेश रंजन सिंह उर्फ गुड्डू, निक्कू ओझा, जय शंकर राय, प्रेम तिवारी, ओपोलो अल्ट्रासाउंड डायरेक्ट कमलाकर मिश्रा, छोटू तिवारी, दीपाली यादव, पंकज उपाध्याय, श्याम जी यादव, भोलू राय सहित हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर नगरवासियों ने भगवान वामन के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया और पूरे दिन बक्सर भक्ति और आस्था में सराबोर रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button