नेत्रदान महादान : मारवाड़ी महिला समिति ने चलाया विशेष जागरूकता अभियान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिला मारवाड़ी महिला समिति के तत्वाधान में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चल रहे नेत्रदान पखवाड़ा के तहत बुधवार को पूरे शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया। समिति की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक नेत्रदान के महत्व को पहुँचाना और लोगों को इस महान कार्य से जोड़ना रहा।









अभियान के तहत समिति की महिलाओं ने एक अनोखी पहल करते हुए गैस एजेंसी से वितरित सिलेंडरों पर नेत्रदान संबंधी स्टिकर चिपकाए। इसका मकसद यह था कि हर घर तक यह संदेश पहुँचे कि नेत्रदान वास्तव में “महादान” है। साथ ही भेंडरों के बीच जागरूकता टी-शर्ट का वितरण भी किया गया ताकि लोग संदेश को पहनकर समाज में प्रेरणा फैला सकें। कार्यक्रम के दौरान समिति की टीम ने शहर के तनिष्क ज्वेलर्स, विभिन्न मॉल, बैंक, अस्पताल और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों से नेत्रदान के महत्व को समझाने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह छोटे-छोटे जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिनमें स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।






समिति का आह्वान
कार्यक्रम में सचिव सारिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनीता केजरीवाल, मधु मानसिंहका, पूनम शर्मा और गुड़िया केजरीवाल सक्रिय रूप से शामिल रहीं। अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने कहा कि नेत्रदान महादान है। यह दान अंधे और दृष्टिहीन व्यक्तियों को नई उम्मीद और नया जीवन देता है। नेत्रदान के माध्यम से उन्हें न केवल रोशनी मिलती है बल्कि वे सामाजिक और आर्थिक रूप से भी स्वावलंबी बन सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति नेत्रदान फॉर्म भरना चाहता है तो वह सीधे मारवाड़ी महिला समिति, बक्सर शाखा से संपर्क कर सकता है।
नेत्रदान का महत्व
ज्योति अग्रवाल ने लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि नेत्रदान से व्यक्ति को आत्मसंतुष्टि, पुण्य और समाज में नई आशा जगाने का अवसर मिलता है। यह ऐसा दान है जो मृत्यु के बाद भी किसी अन्य की जिंदगी को रोशन कर देता है। यह अभियान 8 सितंबर तक चलेगा और समिति की ओर से जिले में जगह-जगह लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास जारी रहेगा।

