वामन द्वादशी पर निकलेगी भगवान वामन की भव्य रथयात्रा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर शहर में भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में आगामी गुरुवार को वामन द्वादशी के पावन अवसर पर भगवान वामन की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर मंच की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।









मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, कार्यक्रम प्रमुख रिंकु पांडेय एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि वामन द्वादशी के अवसर पर आयोजित रथयात्रा जिले के धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वर नाथ मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ होगा। इसके बाद रथयात्रा गाजे-बाजे और हरि-नाम संकीर्तन के बीच नगर भ्रमण करेगी। यह यात्रा पीपी रोड, मुनीम चौक, जमुना चौक, मेन रोड, नगर थाना होते हुए किला मैदान और जेल रोड से गुजरते हुए सोमेश्वर स्थान स्थित वामन धाम मंदिर में संपन्न होगी। वहां भगवान वामन की भव्य आरती की जाएगी।






साधु-संत और कथा वाचकों का आगमन
इस अवसर पर जिले समेत आसपास के भोजपुर, रोहतास, कैमूर और उत्तर प्रदेश से भी हजारों श्रद्धालुओं व भक्तों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध कथा वाचक, साधु-संत एवं महात्मा भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। रथयात्रा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं शाम के समय भक्ति रस से सराबोर भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें भक्तगण सामूहिक रूप से प्रभु का गुणगान करेंगे।
आयोजकों की अपील
मंच की ओर से समस्त श्रद्धालुओं और भक्तों से अपील की गई है कि वे इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान वामन के दिव्य दर्शन का लाभ प्राप्त करें और धार्मिक माहौल को और अधिक पावन बनाने में सहयोग करें।

