मंत्री जीवेश मिश्रा ने की शहरी विकास योजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा
57 योजनाओं का रिमोट से किया उद्घाटन व शिलान्यास, पारदर्शिता और गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार, 1 सितम्बर को नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी पांच नगर निकाय—नगर परिषद बक्सर, नगर परिषद डुमराँव, नगर पंचायत ब्रह्मपुर, नगर पंचायत चौसा एवं नगर पंचायत इटाढ़ी में चल रही विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।









बैठक के दौरान माननीय मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत 2.0, मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना तथा पक्की गली-नाली योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की बिंदुवार प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों से उनके-अपने क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, पूर्ण हो चुकी योजनाओं और आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।






मंत्री के मुख्य निर्देश
बैठक में मंत्री जीवेश मिश्रा ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि शहरी विकास से जुड़ी सभी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार का लक्ष्य बिहार के प्रत्येक शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया—
स्वच्छता पर जोर : शहरी क्षेत्रों में नियमित कूड़ा उठाव, नालियों की सफाई और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता पर हो।
गुणवत्तापूर्ण निर्माण : सड़कों, नालियों व अन्य नागरिक सुविधाओं के निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
पेयजल आपूर्ति : सभी वार्डों में नागरिकों को शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
जन-सुनवाई : अधिकारी नियमित रूप से आम नागरिकों की शिकायतें सुनें और त्वरित समाधान करें।
समय पर योजना पूर्णता : जो योजनाएं अंतिम चरण में हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाए।
योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
इस अवसर पर मंत्री ने रिमोट कंट्रोल के माध्यम से कुल 57 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया, जिनकी लागत 11 करोड़ 69 लाख रुपये है। बैठक में बक्सर के जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, सभी नगर निकायों के अध्यक्ष/मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी, विभागीय अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

