बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ (पश्चिमी) की जिला इकाई का हुआ गठन
नगर के श्वेत नगर में हुआ भव्य मिलन समारोह, सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने दर्ज कराई उपस्थिति




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के श्वेत नगर स्थित एक सभा स्थल पर बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ (पश्चिमी) की बक्सर जिला इकाई का विधिवत गठन किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ-साथ बड़ी संख्या में सम्मानित पूर्व सैनिकों ने भाग लिया और सैनिक एकता का परिचय दिया। उपस्थित जनों ने संगठन को मजबूत बनाने और इसे जिले में नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।









मिलन समारोह दोपहर 1 बजे प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चला। इस दौरान आयोजित बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पूर्व सैनिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनकी संगठित शक्ति से समाज तथा राष्ट्रहित में कई सकारात्मक कार्य किए जा सकते हैं। सभी वक्ताओं ने संगठन को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया। सभा के अंत में सभापति की अनुमति से बैठक का समापन किया गया तथा संगठन की संरचना हेतु पदाधिकारियों की घोषणा की गई। सर्वसम्मति से चुनी गई नई कमेटी में अध्यक्ष सूबेदार मेजर जितेंद्र प्रताप प्रसाद सिंह, निदेशक नायाब सब जयराम सिंह, उपाध्यक्ष तारा बाबू सिंह, कोषाध्यक्ष फुल बदन सिंह, उप कोषाध्यक्ष रियाज खान, सचिव मिथिलेश कुमार यादव, संयोजक जनार्दन सिंह का नाम शामिल है।






इस अवसर पर कई प्रमुख पूर्व सैनिकों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। इनमें हरिशंकर सिंह सेवा मेडल (अध्यक्ष, डुमरांव अनुमंडल), जूनियर वारंट ऑफिसर जयप्रकाश प्रसाद, मंगल सिंह यादव, संतोष सिंह, धर्मराज सिंह, राजबली सिंह, ददन सिंह, रमाकांत सिंह, नारद मुनि सिंह, हरे राम यादव, भोलाराम, हरे कृष्ण पाल, विपिन बिहारी सिंह, कमलेश्वर सिंह, सीताराम सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि इस संगठन के गठन से जिले के सभी पूर्व सैनिकों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में यह संघ न केवल पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य करेगा, बल्कि समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
वीडियो देखें :

