OTHERS

बलभद्र पूजा व रक्तदान शिविर में उमड़ी भीड़, 47 रक्त वीरों ने किया महादान

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शनिवार को कलवार जागृति मंच के तत्वाधान में शहर के आईटीआई मैदान के पास स्थित पाँच बैंक्वेट हॉल में भगवान बलभद्र पूजा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

शिविर में कुल 47 रक्तवीरों ने रक्तदान कर महादान जीवनदान की मिसाल पेश की। इनमें रक्त वीरांगना नेहा केजरीवाल समेत हीरामुनि देवी, अनिल जयसवाल, बसंत कुमार, सुनील वर्मा, विशाल शर्मा, आदित्य कुमार, शिव जी प्रसाद, विजय सिंह, कमलेश प्रसाद, हंस पाण्डेय, अजय कुमार, शाश्वत जायसवाल, लखन जी शाह, विष्णु कुमार, विवेक कुमार, धीरज प्रसाद, विवेक जायसवाल, राम लखन साह, विकास यादव, भगवान कृष्णा, अजय प्रसाद, कृष्णा कुमार, निर्मल कुमार, छोटू कुमार, सतीश प्रसाद, हिमांशु कुमार, मनीष प्रसाद, राकेश कुमार, नितिन मुकेश, आनंद कुमार, विमलेश जी, प्रविव रंजन समेत कई अन्य शामिल रहे।

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद उपस्थित हुए। उनका स्वागत ब्लड बक्सर द्वारा अयोध्या धाम प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। इसी अवसर पर उन्होंने रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए रक्तदान, नेत्रदान, सामूहिक विवाह और गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा जैसी गतिविधियों में समाज के लोगों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विधान पार्षद विनोद कुमार भी मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने रक्तवीरों और मैट्रिक-इंटर के मेधावी छात्रों को मेडल व साल भेंटकर सम्मानित किया।

बलभद्र पूजा और सांस्कृतिक रंग

सुबह भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना एवं आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान पूरे माहौल में धार्मिकता और सामूहिकता की छटा बिखरी रही। मंच संचालन सुरेश संगम ने किया। आयोजन में हजारों की संख्या में कलवार समाज के लोग शामिल हुए। मौके पर गणेश प्रसाद, नितिन मुकेश, प्रभा रंजन, चंद्रशेखर प्रसाद, रिशु जायसवाल, रघुनाथ जी, रवि शंकर जी, राम जी, प्रियेश, संतोष जी, सुमित जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता और एकता की मिसाल पेश करते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button