रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया जागरूकता अभियान, ट्रेनों पर पत्थरबाजी एवं एसीपी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए अपील




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट बक्सर के अधिकारी एवं जवानों द्वारा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेल संपत्ति की रक्षा को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान रघुनाथपुर–टूड़िगंज रेलखंड के बीच स्थानीय लोगों एवं आसपास खेल रहे नौजवानों से मिलकर उन्हें ट्रेनों पर पत्थरबाजी (स्टोन पेल्टिंग) जैसी खतरनाक प्रवृत्ति से दूर रहने की अपील की गई। आरपीएफ ने समझाया कि इस तरह की हरकतें यात्रियों की जान के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं और इसके लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है।









अभियान के अंतर्गत बक्सर स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्म पर उपस्थित यात्रियों एवं नागरिकों को भी संबोधित किया गया। अधिकारियों ने यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने, संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने तथा आपातकालीन स्थिति में 139 हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करने की जानकारी दी। आरपीएफ ने एसीपी (Alarm Chain Pulling) की समस्या पर भी विस्तार से चर्चा की। बताया गया कि बेवजह चैन पुलिंग करना दंडनीय अपराध है, जिससे ट्रेन संचालन बाधित होता है और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे मामलों में रेलवे एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाती है।






जागरूकता अभियान के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि रेलवे उनकी सुरक्षा के प्रति हमेशा तत्पर है। साथ ही समाज के सभी वर्गों से सहयोग करने की अपील की, ताकि सुरक्षित और निर्बाध रेल सेवा सुनिश्चित की जा सके।

