OTHERS

सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु रोटरी बक्सर द्वारा टीकाकरण जागरूकता कैंप आयोजित

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
रोटरी बक्सर के सौजन्य से जिले के साबित खिदमत अस्पताल, चीनी मिल परिसर में रविवार को सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय कैंसर) से बचाव हेतु टीकाकरण एवं जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर व आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियां पहुंचीं और इस अभियान का लाभ उठाया।

 

रोटरी बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने कैंप का शुभारंभ करते हुए कहा कि सर्वाइकल वैक्सीनेशन महिलाओं को एक गंभीर और जानलेवा बीमारी से बचा सकता है। इस वैक्सीन की सफलता दर 90% तक है। यह पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। हमारी कोशिश है कि बक्सर के हर स्कूल और मोहल्ले तक यह संदेश पहुंचे, ताकि 9 साल से ऊपर की बच्चियां समय रहते इसका लाभ उठा सकें। 15 वर्ष से अधिक आयु की बच्चियों को इसके तीन डोज लगवाने आवश्यक हैं। इस महत्वाकांक्षी अभियान से बड़ी संख्या में किशोरियों और महिलाओं को लाभ मिलेगा।

 

डॉ. उज्जवल ने कहा कि साबित खिदमत अस्पताल में रोटरी का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय और समाज हित में है। डॉ. खालिद ने बताया कि ओरल कैंसर से लेकर सर्वाइकल कैंसर तक, HPV टीका एक सशक्त सुरक्षा कवच साबित हो सकता है। सचिव साहिल ने कहा कि रोटरी क्लब लगातार इस तरह के निःशुल्क कैंप आयोजित करती रही है और इसे हर वर्ग के लोगों तक पहुंचाना चाहिए। मशहूर शायर और कवि साबित रोहतासवी ने इस अवसर पर कहा कि  रोटरी बक्सर एक ऐतिहासिक और मानवता से जुड़ा कार्य कर रही है। यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षा कवच साबित होगा।

इस अवसर पर सतेंद्र सिंह, ट्रेजरर सुजीत कुमार (रोटरेक्ट), इम्तियाज अंसारी, सोनम कुमारी, सोनम श्रीवास्तव, तरन्नुम, रुकसाना, अंजलि, नसीम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कैंप में कुल 26 बच्चियों व महिलाओं का पंजीकरण किया गया, जिनमें – प्रियंका, सलोनी, सुनिधि, अनीता, शांति, निक्की, नसीमा, सना, सुशीला, पुष्पा, सबनम आदि प्रमुख थीं। डॉ दिलशाद ने आश्वासन दिया कि आगे भी जिले के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता एवं वैक्सीनेशन अभियान निरंतर चलाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक बच्चियां और महिलाएं इसका लाभ उठा सकें।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button