ब्रह्मपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, एचआईवी संक्रमित मरीजों हुयी पहचान
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 235 लोगों की हुई जांच




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित शिव मंदिर परिसर में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति (पटना) के तत्वावधान में एक इंटिग्रेटेड हेल्थ कैंप (निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर) का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के आम लोगों को विभिन्न बीमारियों की समय पर जांच, परामर्श और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना था।









इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 235 लोगों की जांच की गई। इनमें एचआईवी, बीपी, शुगर, वीडीआरएल, हेपेटाइटिस बी और सी, कैंसर स्क्रीनिंग जैसी जांचें की गईं। साथ ही जरूरतमंदों को आवश्यक औषधियों का भी निःशुल्क वितरण किया गया।जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 3 एचआईवी संक्रमित मरीज, 1 सिफलिस और 1 हेपेटाइटिस सी (HCV) संक्रमित मरीज की पहचान की। इन सभी मरीजों को आगे के उपचार एवं परामर्श के लिए सदर अस्पताल, बक्सर रेफर किया गया।इस शिविर की खास बात यह रही कि क्षेत्र के ट्रांसजेंडर समुदाय (TG) ने भी इसमें सक्रिय रूप से भाग लेकर सहयोग दिया। इससे सामाजिक समावेशन और स्वास्थ्य जागरूकता का सकारात्मक संदेश क्षेत्र में गया।






स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से डीआईएस बीएसएसीएस पटना के जे. के. लाल, बीएचएम/बीसीएम ब्रह्मपुर, आई/सी डीआईएस बक्सर एस. के. दास, पी. एम. जय प्रभा ग्राम विकास मंडल के कर्मी, सीएचओ, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान कर सकें और उचित इलाज पा सकें।

