सप्त शक्ति संगम हेतु सरस्वती विद्या मंदिर में विशेष तैयारी बैठक आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित किए जाने वाले सप्त शक्ति संगम (नारी सशक्तिकरण) कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को सिविल लाइन स्थित सरस्वती विद्या मंदिर (बालिका खंड) के प्रांगण में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने की।









यह विशेष कार्यशाला 31 अगस्त 2025 को आयोजित होगी, जिसमें समाज में महिलाओं की भूमिका, उनके महत्व और उनकी गरिमा को और सशक्त बनाने पर विशेष विमर्श किया जाएगा। बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करना, विभिन्न चरणों में होने वाले आयोजनों की जिम्मेदारियां तय करना और इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने की रणनीति बनाना रहा। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सप्त शक्ति संगम केवल एक आयोजन ही नहीं बल्कि महिला सशक्तिकरण का ऐसा जनजागरण मंच होगा, जो समाज में नारी की गरिमा को और ऊँचा उठाएगा।





इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव हनुमान अग्रवाल, प्रान्त संयोजक लाल बाबू प्रसाद यादव तथा प्रान्त संयोजिका श्रीमती मीना सिंह (जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी एवं पूर्व चेयरमैन, नगर परिषद बक्सर) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी अतिथियों ने एक स्वर में इस आयोजन को समाज की धरोहर बनाने और महिलाओं की शिक्षा, जागरूकता व नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मीना सिंह ने कहा कि विद्या भारती सदैव शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण की धारा को मजबूत करने के लिए समर्पित रही है। सप्त शक्ति संगम उसी कड़ी का एक सशक्त प्रयास है, जिसमें महिलाओं की शिक्षा, जागरूकता और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित किया जाएगा। बैठक के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने 31 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने का संकल्प लिया और इसे महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर बनाने की दृढ़ प्रतिबद्धता जताई।

