प्रतिष्ठित व्यवसायी स्वर्गीय अजीत सिंह की छठी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी रहे स्वर्गीय अजीत सिंह की छठी पुण्यतिथि बुधवार को शहर के सिंडिकेट स्थित कैलाश भवन में श्रद्धा और संवेदना के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके स्वजनों, परिजनों और मित्रों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया।









कार्यक्रम की शुरुआत अजीत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि बहुत ही कम समय में अजीत सिंह ने व्यवसाय जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। मेहनत, लगन और दूरदर्शिता के बल पर उन्होंने सफलता की जो ऊँचाइयाँ हासिल की, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है। उनके बड़े भाई अमित सिंह ने कहा कि अजीत न केवल परिवार के आधारस्तंभ थे, बल्कि अपने जानने वालों के बीच भी अत्यंत लोकप्रिय थे। वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते थे और सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहते थे। आज उनकी अनुपस्थिति सभी को खल रही है, पर उनकी यादें हमेशा मार्गदर्शन देती रहेंगी।





सभा में स्वजनों ने भावुक होकर कहा कि अजीत सिंह का असमय निधन परिवार और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने युवाओं के बीच हमेशा सकारात्मक सोच और संघर्ष से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में स्वर्गीय अजीत के छोटे भाई सुजीत सिंह, विनोद सिंह, अरविंद सिंह, अप्पू, रतन, मिठ्ठू, यादव जी, अभिषेक पांडेय, राकेश, मनीष, कामलेश समेत बड़ी संख्या में परिजन, मित्रगण और शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

