CRIME

मकान निर्माण के दौरान 33000 वोल्ट तार की चपेट में आकर झुलसा मजदूर 

शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में हुआ घटना 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मकान निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखने को मिली।

 

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 में तिलक राय के हाता निवासी छोटे सिंह के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर नई बस्ती निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार, जो मजदूरी कर रहा था, छत पर ईंट रख रहा था। इसी बीच ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार से उसका संपर्क हो गया और वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया।

 

हादसे के बाद मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि रिहायशी इलाकों में इतने खतरनाक हाईटेंशन तार मौत को न्योता दे रहे हैं। लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई, लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी इन तारों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। हादसे के समय बिजली विभाग से संपर्क साधना भी आसान नहीं होता। अक्सर कॉल रिसीव नहीं होती या फिर बहुत देर से बिजली काटी जाती है, जिससे हादसा और गंभीर हो जाता है।

प्रशासन से लगाई गुहार

इलाके के लोगों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द हाईटेंशन तारों को हटाकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं। इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है और वे लगातार यही सवाल उठा रहे हैं कि रिहायशी इलाकों में मौत बनकर मंडरा रहे इन तारों को कब हटाया जाएगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button