जमीन के कागजातों में त्रुटियों के सुधार के लिए रैयतों को मिला है बेहतर अवसर : डीएम
जिले में राजस्व महाअभियान रफ्तार चूका है, शिविरों में पहुंच रैयत करवा रहे है कागजातों का सुधार



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में चल रहे राजस्व महाअभियान ने अब काफी तेजी पकड़ ली है। शनिवार तक लगभग 40 प्रतिशत रैयतों को जमाबंदी प्रति का वितरण किया जा चुका है। वहीं 20 अगस्त से हर पंचायत में पहले चरण के शिविरों की शुरुआत हो चुकी है, जहां ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने जमीन से संबंधित कागजातों में सुधार करा रहे हैं।








जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने शनिवार को न्यूज़ विज़न के संस्थापक डॉ. शशांक शेखर से कार्यालय कक्ष में बातचीत के दौरान बताया कि इस महाअभियान के अंतर्गत डिजिटाइज्ड जमाबंदी में दर्ज त्रुटियों का निराकरण, छूटे हुए जमाबंदी का ऑनलाइन अद्यतन, उत्तराधिकारी नामांतरण एवं संयुक्त संपत्ति के बंटवारे की स्थिति में नामांतरण की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचायतवार शिविर लगाए जा रहे हैं, जहाँ राजस्व विभाग के कर्मी घर-घर जाकर जमीन संबंधी मामलों का निष्पादन कर रहे हैं। इससे आम जनता को बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने की परेशानी से राहत मिल रही है।




डीएम ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से यह विशेष अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी दस्तावेजों में पारदर्शिता लाना और जनता को ज़मीन से जुड़ी जरूरी सुधार सेवाएं सीधे उनके द्वार तक उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अभियान की शुरुआत में कुछ अमीनों और कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से काम की गति धीमी हो गई थी, लेकिन अब कार्य में तेजी आ गई है और जनता इसका लाभ उठा रही है। ग्रामीण भी शिविर की सराहना कर रहे है।

