सरस्वती विद्या मंदिर, अहिरौली में विज्ञान मेला का भव्य आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर, अहिरौली में विज्ञान मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन शहर के प्रख्यात शिक्षाविदों एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।









इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का अद्भुत प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर आधारित अनोखे मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, जिनमें नवाचार प्रदर्श, संवेदकों (सेंसर) पर आधारित प्रदर्श, जल प्रदूषण नियंत्रण, साइबर सुरक्षा, संगणक (कंप्यूटर) तकनीक, खाद्य संरक्षण समेत अनेक आकर्षक प्रदर्शन शामिल रहे। इन सभी प्रदर्शों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, नवाचार क्षमता और विज्ञान के प्रति उनके गहन रुझान को उजागर किया। विज्ञान मेले में उपस्थित अतिथियों – शिक्षकों, प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों – ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बच्चों को आगे भी इसी प्रकार नए-नए प्रयोग करते रहने और विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति हेतु प्रेरित किया। सभी आमंत्रित विद्वानों ने भैया-बहनों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।






इस अवसर पर आमंत्रित शिक्षाविदों में डॉ. सैकत देवनाथ (मुख्य अतिथि, भौतिकी विभाग, एम. भी. कॉलेज, बक्सर), बरमेश्वर ओझा, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव (जंतु विज्ञान), जगदीश ओझा, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार शर्मा और पवन पाण्डेय शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार की सक्रिय भूमिका रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार के साथ-साथ हेम शंकर साह, दिलीप मिश्रा, ईश्वर चंद्र, अनूप चौबे, दिनेश शर्मा, अखिलेश राय, विवेक राय, अमित राय समेत सभी विज्ञान आचार्य और अन्य शिक्षकों ने पूरे उत्साह एवं सकारात्मक सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाया।
अंत में, विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है, बल्कि उनके अंदर छिपी प्रतिभा को समाज के सामने लाने का अवसर भी मिलता है। विज्ञान मेले का हर प्रदर्श अवलोकनकर्ताओं के हृदय को आह्लादित कर गया।

