मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन से जनता को समझाई जाएगी ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली
पांच मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर से झंडी दिखा किया रवाना



न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 को लेकर मतदाताओं में जागरुकता फैलाने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसी कड़ी में बक्सर जिला अंतर्गत सभी चार विधानसभा क्षेत्र—199-ब्रह्मपुर, 200-बक्सर, 201-डुमराँव और 202-राजपुर (अ.जा.) में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) चलाने का कार्यक्रम तय किया गया।








मंगलवार, 19 अगस्त को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बक्सर डॉ. विद्यानंद सिंह ने इन वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ब्रह्मपुर, बक्सर और डुमराँव विधानसभा के लिए एक-एक वैन तथा राजपुर (अ.जा.) विधानसभा के लिए दो वैन को लगाया गया है। जिसका उद्देश्य मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन का मुख्य मकसद आम मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है। मतदाता खुद बटन दबाकर मॉक वोट डाल सकेंगे। वीवीपैट स्लिप देखकर उन्हें मतदान प्रक्रिया का वास्तविक अनुभव मिलेगा। वैन में मौजूद प्रशिक्षित कर्मी हर शंका का समाधान करेंगे। ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर और बैनर से भी जानकारी दी जाएगी।




इस पहल का खास ध्यान प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों पर है। कई बार तकनीकी जानकारी के अभाव में मतदाता मतदान केन्द्र पर संकोच करते हैं। लेकिन इस प्रयोग से उन्हें पहले ही व्यावहारिक अनुभव मिल जाएगा और मतदान दिवस पर वे आत्मविश्वास के साथ मतदान कर सकेंगे। जिले में पहले से ही दोनों अनुमंडलों में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर कार्यरत हैं, जहां अब तक 472 लोगों ने भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया को समझा है और मॉक वोट डाला है।
भारत निर्वाचन आयोग का मानना है कि ईवीएम और वीवीपैट की पारदर्शी एवं सुरक्षित प्रणाली के बारे में अधिक से अधिक नागरिकों को जागरूक करना ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
वीडियो देखें :

