OTHERS

मोहर्रम चेहल्लुम पर उमरपुर पंचायत में गदका खेल का भव्य आयोजन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार को सदर प्रखंड के उमरपुर पंचायत अंतर्गत नाट गांव में इस्लामिया कमेटी की ओर से मोहर्रम चेहल्लुम के उपलक्ष्य में पारंपरिक गदका खेल प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। इस आयोजन में बिहार और उत्तर प्रदेश की टीमें आमने-सामने हुईं, जिसमें बिहार की ओर से दो टीमों ने भाग लिया।

 

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक उमरपुर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी राजा खान रहे। खेल मैदान का उद्घाटन बक्सर के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता, गरीबों के मददगार, रोटरी बक्सर अध्यक्ष एवं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के प्रदेश सचिव डॉ. दिलशाद आलम ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चौसा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. मनोज यादव मौजूद रहे। साथ ही सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र राय, उमरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र राय उर्फ ललक राय, नया भोजपुर के पूर्व मुखिया इस्लाम अंसारी तथा निर्णायक मंडली में खलीफा विराज अंसारी, सफदर अली (शिक्षक), मुनमुन राय सहित इस्लामिया कमेटी के सभी सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद थे।

 

प्रतियोगिता में हुए मुकाबले बेहद रोमांचक और शानदार रहे। फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम ने बाजी मारते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बक्सर जिला के कठार गांव की टीम उपविजेता रही। वहीं, बक्सर जिला के नगपुरा गांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गांव के गार्जियन, नौजवान साथियों और स्थानीय जनता के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने खेल को केवल प्रतिस्पर्धा ही नहीं बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया।

मोहर्रम चेहल्लुम के अवसर पर आयोजित इस गदका खेल की अध्यक्षता इस्लामिया कमेटी के पूर्व खलीफा गौरी शंकर अंसारी एवं वर्तमान खलीफा विराज अंसारी ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे और आपसी एकता को मजबूत करते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button