शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मृति दिवस पर प्रजापति समाज का भव्य कुटुम्ब समागम, एकता और प्रगति का लिया संकल्प




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति, जिला शाखा द्वारा “अमर शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी स्मृति दिवस सह प्रजापति कुटुम्ब समागम” का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शहीद के बलिदान को नमन किया गया और समाज की एकजुटता को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।









सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुए कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। आयोजकों ने बताया कि मात्र 13 वर्ष की आयु में, 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान, रामचंद्र विद्यार्थी ने देश की आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। समारोह को संबोधित करते हुए बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के अध्यक्ष अमरनाथ प्रजापति ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि समाज के गौरव का उत्सव है। उन्होंने प्रजापति समाज से एकजुट होकर संगठित रूप से आगे बढ़ने का आह्वान किया।






विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व IES और GM से सेवानिवृत्त अजय कुमार पंडित ने शिक्षा और उद्यमिता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को पारंपरिक हुनर के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा और तकनीकी ज्ञान भी अर्जित करना चाहिए ताकि बदलते समय के साथ कदम से कदम मिलाकर समाज आगे बढ़ सके। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा शीला पण्डित ने बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अगली पीढ़ी को न केवल शिक्षित बल्कि सामाजिक और नैतिक मूल्यों के प्रति भी जागरूक बनाना होगा।
इस अवसर पर प्रदेश महिला अध्यक्ष रेखा पंडित, मनोरंजन पंडित, धर्मेंद्र प्रजापति, कविंद्र पाल जी, उमाशंकर प्रजापति, रमाशंकर जी, नंदलाल पंडित, जितेंद्र प्रजापति, रामचीज प्रजापति, अशोक प्रजापति सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। आयोजन में बिहार के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारीगण और समाज के हजारों सदस्यों ने भाग लिया। सभी वक्ताओं ने समाज की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन उपेंद्र प्रजापति ने किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सहभोज के साथ हुआ। यह आयोजन समाज में एकता और प्रगति का मजबूत संदेश देने में सफल रहा।

