गंगा नदी के बालू घाटों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू
23 अगस्त को जिला खनन कार्यालय में बैठक, 45 खंडों की होगी नीलामी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में गंगा नदी के बालू घाटों की ई-नीलामी की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। जिला पदाधिकारी बक्सर के निर्देश के बाद खनन कार्यालय द्वारा नीलामी की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इस बार जिले के 06 बालू घाटों को 45 छोटे-छोटे खंडों में विभाजित कर ई-नीलामी की जाएगी।









खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन प्राधिकरण (SEIAA) से पर्यावरणीय मंजूरी मिलने के बाद ही यह प्रक्रिया शुरू की गई है। घाटों को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटने का उद्देश्य यह है कि स्थानीय व छोटे निवेशकों को भी इसमें भाग लेने का अवसर मिल सके। ई-नीलामी प्रक्रिया को लेकर 23 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे जिला खनन कार्यालय बक्सर में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विभिन्न विभागों के संवेदक, स्थानीय प्रतिनिधि व इच्छुक लोग शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य नीलामी से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं की जानकारी देना तथा अधिक से अधिक लोगों को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना है।






सरकार को मिलेगा राजस्व, आमजन को सुलभ दर पर बालू
अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से एक ओर जहाँ सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी, वहीं दूसरी ओर जिले में निर्माण कार्यों के लिए बालू की स्थिर व पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। खास बात यह है कि इन सभी घाटों में सफेद बालू उपलब्ध है, जो निर्माण कार्यों के लिए उपयुक्त मानी जाती है।
अवैध खनन पर भी लगेगी रोक
ई-नीलामी की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाएगी। इससे जिले में अवैध खनन व कालाबाजारी पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी। प्रशासन को उम्मीद है कि सभी घाटों की नीलामी होने से बालू की उपलब्धता बनी रहेगी और निर्माण उद्योग को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध
नीलामी से संबंधित सभी जरूरी जानकारी जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट buxar.nic.in पर उपलब्ध कराई गई है। इच्छुक लोग वहाँ से प्रक्रिया व शर्तों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

