साबित खिदमत फाउंडेशन व मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय कार्यालय परिसर में डॉ दिलशाद ने किया ध्वजारोहण


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के चीनी मिल साबित खिदमत फाउंडेशन व मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर के कार्यालय परिसर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। सर्वप्रथम डॉक्टर दिलशाद आलम द्वारा देश की शान तिरंगा को फहराया गया। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण एवं पर्यावरण में विशेष कार्य कर रहा है भारत। नवयुवक शक्ति का मिसाल है ऑपरेशन सिंधु विजय घोषित करके भारत ने अपना पूरे विश्व में डंका फैलाया। वहीं साबित ने कहा कि भारत सोने की चिड़िया बन चुका है।
मौके पर सोनू सिंह, मोनू सिंह, इम्तियाज अंसारी, जनार्दन सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। उसके बाद सभी वक्ताओं ने मंच को अपनी बातों से प्रेरित किया। मंच से साबित रोहतासवी ने कहा कि बक्सर के सैनिकों ने भी ऑपरेशन सिंदूर में जो परचम लहराया है देश उसे कभी भूल नहीं सकता।मौके पर सोनू सिंह ने जय हिंद का नारा लगा कर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया।





