सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराना पड़ा भारी, बक्सर पुलिस ने महिला को हथियार संग दबोचा



न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोशल मीडिया पर शौक़ीन अंदाज़ में हथियार के साथ तस्वीर पोस्ट करना एक महिला को महंगा पड़ गया। बक्सर नगर थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए सोहनी पट्टी मोहल्ले से एक महिला को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।








गिरफ्तार महिला की पहचान नेहा उर्फ हीना (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर पिस्टल हाथ में लेकर अपनी एक तस्वीर साझा की थी। यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई और पुलिस के संज्ञान में आ गई। नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुप्त सूचना के आधार पर सोहनीपट्टी स्थित उसके किराए के मकान पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस को बिस्तर के नीचे से एक पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए। मौके पर ही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।




पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि यह हथियार उसे उसके एक दोस्त ने दिया था। अब पुलिस उस दोस्त की तलाश में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, नेहा शादीशुदा है, लेकिन इस समय अपने पति से अलग रहकर सोहनीपट्टी में किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस ने बरामद हथियार को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करना गंभीर अपराध है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

