सदर प्रखंड में जाशो हल्का से हुआ राजस्व महाअभियान का शुभारंभ
डिजिटाइज्ड जमाबंदी त्रुटि सुधार एवं नामांतरण प्रक्रिया हेतु जमाबंदी पंजी की प्रति, आवेदन प्रपत्र एवं पम्पलेट का हुआ वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम राजस्व महाअभियान के अंतर्गत सदर प्रखंड के जाशो हल्का में शनिवार को अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। जिला पंचायती राज पदाधिकारी वैद्यनाथ पासवान ने अंचल अधिकारी प्रशांत शांडिल्य एवं राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में जमाबंदी पंजी की प्रति, आवेदन प्रपत्र एवं पम्पलेट का वितरण कर अभियान की शुरुआत की।









इस अवसर पर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि माइक्रो प्लान के अनुरूप हल्कावार एवं पंचायतवार गठित दल रैयतों के घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति, आवेदन प्रपत्र और पम्पलेट का वितरण करेंगे। साथ ही प्राप्त भरे हुए प्रपत्रों को जमा करने हेतु शिविर की तिथि की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है –
** डिजिटाइज्ड जमाबंदी में परिलक्षित त्रुटियों का त्वरित निराकरण।
** छूटे हुए जमाबंदी को ऑनलाइन करना।
** उत्तराधिकार नामांतरण एवं संयुक्त संपत्ति बंटवारे की स्थिति में नामांतरण की कार्रवाई करना।






सीओ ने कहा कि नामांतरण आधारित आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों में मृत्यु प्रमाण पत्र एवं वंशावली प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। हालांकि, जिन रैयतों का मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है, उनके उत्तराधिकारी स्व-घोषणा पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसे पंचायत के जनप्रतिनिधि (मुखिया अथवा सरपंच) द्वारा अभिप्रमाणित किए जाने पर मान्य माना जाएगा। इसी प्रकार वंशावली में किसी सदस्य के नाम के साथ “मृत” अंकित होने पर उसे भी मान्य किया जाएगा। मौके पर राजस्व कर्मचारी प्रकाश कुमार, अंचल अमीन सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। यह अभियान भूमि सुधार, पारदर्शिता एवं रैयतों की सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में बिहार सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।

