ओकाया ई स्कूटर का ज्योति प्रकाश चौक पर खुला भव्य शो रूम
ओकाया का एक ई स्कूटर 12 पेड़ लगाने के बराबर




न्यूज विजन । बक्सर
बुधवार को शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर ओकाया इलेक्ट्रिक बाइक का भव्य शो रूम श्री श्याम ट्रेडर्स का उद्घाटन कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। मौके पर कंपनी के एरिया सलेस् मैनेजर लव कुमार ने कहा की ओकाया का एक ई स्कूटर चलाना 12 पेड़ लगाने के बराबर होता है। देश को पर्यावरण को होनेवाले नुकसान से बचाने के लिए ई स्कूटर बेहतर विकल्प है।
श्याम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सौरव बजाज ने बताया कि कंपनी के सात में पांच मॉडल हमारे यहाँ उपलब्ध है जिसमे बुजुर्गो और महिलाओं के लिए बगैर रजिस्ट्रेशन का ई स्कूटी उपलब्ध है वही टॉप स्पीड मॉडल भी है जो एक बार चार्ज करने के बाद 160 से 200 किलोमीटर तक सफर कर सकते है। मौके पर सर्विस इंचार्ज संजीव कुमार, डॉ महेंद्र प्रसाद, सरोज उपाध्याय(अधिवक्ता), नारायण प्रसाद लोहिया(अधिवक्ता), सुमित मनसिंहका, रिंकू सर्राफ, अनिल ठाकुर, राजकुमार सिंह (समाजसेवी), रामा प्रसाद भगत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

