स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वामित्र सेना के सभी निशुल्क शिक्षा केंद्रों पर हुआ ध्वजारोहण
शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रहित के कार्यों में निशुल्क शिक्षा केंद्र एक छोटा सा प्रयास है : राजकुमार चौबे




न्यूज़ विज़न। बक्सर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन एवं विश्वामित्र सेना द्वारा संचालित सभी निशुल्क शिक्षा केंद्रों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केसठ स्थित ग्रामीण क्षेत्र के निशुल्क शिक्षा केंद्र और वेद गुरुकुलम् पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सभी ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपने समर्पण का संकल्प दोहराया।









इस अवसर पर विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार चौबे ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि हमारे कर्तव्यों को याद करने का दिन है। हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रहित के कार्यों में अपना योगदान देंगे। हमारे निशुल्क शिक्षा केंद्र इसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास हैं, जो आने वाली पीढ़ी को ज्ञान और संस्कार से सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं।







