OTHERS

रक्तदान जागरूकता यात्रा – बांका से बनारस भाया बक्सर, 500 किलोमीटर की मोटरसाइकिल यात्रा

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शुक्रवार स्वतंत्रता दिवस को अंकित रौशन तथा प्रिंस कुमार द्वारा बिहार के बांका से उत्तरप्रदेश के वाराणसी तक  500 कीलोमीटर की मोटरसाइकिल यात्रा रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत 14 अगस्त 2025 को टीम बीइंग सारथी पहली बार यात्रा पर निकली है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है रक्तदान के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को तोड़ना और लोगों को प्रेरित करना कि वे साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करें। साथ ही इस यात्रा में अपनी मंज़िल पर पहुँचकर 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बनारस में काशी पहुँच कर दोनों स्वयं रक्तदान भी करेंगे। यह रक्तदान राष्ट्र उन वीरों को समर्पित करेंगे जिन्होंने हमारे देश की आज़ादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था।

 

रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है जो न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। हमारा विश्वास है कि जागरूकता और सही जानकारी के माध्यम से हम और आप मिलकर इस नेक पहल को आगे बढ़ा सकते हैं। उनलोगों ने बताया कि  हमारा उद्देश ..
आओ करे एक ऐसे युग का निर्माण ,
जहां खून की कमी से किसी की भी न जाए जा जान …।
आइए, मिलकर इस यात्रा को सफल बनाएं और समाज में रक्तदान की एक नई सोच पैदा करें ।
“रक्तदान –महादान — जीवनदान है”

 

15 अगस्त को सुबह 11 बजे महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि मर्यादा पुरषोतम श्रीराम जी की शिक्षा असथली बक्सर में पधारे रक्तवीरो का स्वागत ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन दोनॉटिंग ब्लड बक्सर , इंडियन एक्स सर्विसमैन मोमेंट तथा माँ तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर द्वारा माँ मुंडेश्वरी हॉस्पिटल में बक्सर सदर अनुमंडल अधिकारी अविनाश कुमार द्वारा अंकित रौशन और प्रिंस कुमार को सम्मानित कर किया गया l साथ ही साथ ब्लड बक्सर के सुमित मानसिंका, रवि संकर शर्मा, प्रभा रंजन, कुमार गौरव, प्रियेश को भी इंडियन एक्स सर्विसमैन मोमेंट तथा माँ तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर द्वारा सम्मानित किया गया l जिसमे डॉ मेजर पी के पांडेय, सूबेदार हरेंद्र तिवारी, विद्यासागर चौबे, संतोष कुमार चौबे  आदि तथा इंडियन एक्स सर्विसमैन मोमेंट परिवार मौजूद रहे l

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button