डॉ. के. के. मंडल महिला महाविद्यालय में प्रो. हृदय नारायण सिंह ने किया ध्वजारोहण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के नया बाजार स्थित डॉ. के. के. मंडल महिला महाविद्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सदर विधायक एवं महाविद्यालय के संस्थापक सह सचिव प्रो. हृदय नारायण सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तिरंगे के सम्मान में महाविद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।









महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति कर समारोह का माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया। अपने संबोधन में प्रो. हृदय नारायण सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सच्ची आजादी तभी है जब हम देश की एकता-अखंडता बनाए रखें, समाज में भाईचारा, प्रेम और सद्भावना का वातावरण कायम करें। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्राचार्य डॉ. चंद्रेश्वर नारायण सिंह ने किया, जबकि आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर मीना सिंह ने किया।






इस अवसर पर प्रोफ़ेसर अनिल सिंह, रामबचन बौद्ध, रामनाथ सिंह, रामाधार सिंह, रामजी सिंह, गुरदयाल सिंह, धीरेन्द्र कुमार, पूर्व मुखिया फारुख खान, उत्तम कुमार यादव, प्रभंस सिंह, नीलमणि सिंह, भुनेश्वर सिंह, सलीम अंसारी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
वीडियो देखें :

