छात्र व युवाओं का संकल्प बनाएगा भारत को विश्व गुरु – मीना सिंह




न्यूज़ विज़न। बक्सर
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइंस बालिका खंड में छात्र छात्राओं ने उत्साह व गर्व के साथ इस महान राष्ट्रीय पर्व को मनाया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर परिषद बक्सर की पूर्व अध्यक्षा व भाजपा नेत्री मीना सिंह, समाजसेवी व विद्यालय के सचिव डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद व प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने भारत माता के तस्वीर के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।









मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण करने के पश्चात अपने प्रभावशाली उद्बोधन में छात्राओं को अपने दायित्वों व राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव पर बल देते हुए कहा कि छात्र व युवा हीं भारत को विश्व गुरु बनाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने अतिथि परिचय कराया व अपने प्रेरक विचार रखे। इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने भाषण, लघु नाटिका, गायन, लय बध नृत्य, तथा दो – दो पिरामिड बना कर मनमोहक व साहसी कारनामों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में समिति के सदस्य, अभिभावकगण व समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंग्रेजी व हिंदी में मंच संचालन विद्यालय की छात्रा अनन्या ओझा , समीक्षा सिंह, रिया राय , नव्या सिंह व दिशु कनौजिया ने दक्षता पूर्वक किया।







