राजस्व महाअभियान को लेकर सदर प्रखंड में बैठक, शिविर तिथियां एवं प्रभारी घोषित
अभियान के दौरान कहीं से भी शिकायत मिलने पर जांच कर संबंधित कर्मी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी : सीओ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड के कैम्पस में सीओ प्रशांत शांडिल्य की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ राजस्व महाअभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरपंच, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच एवं जिला परिषद प्रतिनिधि शामिल रहे।









बैठक के दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों ने वंशावली बनाने के नियमों पर सवाल उठाए। इस पर सीओ ने स्पष्ट कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वंशावली में बेटियों का नाम दर्ज करना अनिवार्य है, क्योंकि पैतृक संपत्ति में बेटियों का भी समान अधिकार है। सीओ ने बताया कि महाअभियान का मुख्य उद्देश्य परिमार्जन कार्य को दलालों के चंगुल से मुक्त करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अभियान के दौरान कहीं से भी शिकायत मिलने पर जांच कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। कुछ जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि राजस्व कर्मचारी पंचायत में नहीं आते और 4-5 दलालों के माध्यम से ही कार्य करते हैं। इस पर सीओ ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।






शिविर आयोजन की तिथि :-
22 अगस्त – जासो 24 अगस्त – नदांव
26 अगस्त – बोकसा 28 अगस्त – करहंसी
30 अगस्त – पांडेपट्टी 1 सितम्बर – उमरपुर
3 सितम्बर – दलसागर 4 सितम्बर – अहिरौली
6 सितम्बर – कमरपुर 7 सितम्बर – पांडेपट्टी
9 सितम्बर – नंदाव 11 सितम्बर – जगदीशपुर
12 सितम्बर – बोकसा 13 सितम्बर – चुरामनपुर
15 सितम्बर – उमरपुर 17 सितम्बर – दलसागर
18 सितम्बर – पांडेपट्टी 19 सितम्बर – कमरपुर
20 सितम्बर – छोटका नुआव
शिविर प्रभारी :-
जासो – कृष्ण कुमार नदांव – प्रकाश कुमार
बोक्सा – राकेश कुमार करहंसी – नरेंद्र कुमार मंडल
चुरामनपुर – राकेश कुमार सोनबरसा – कृष्ण कुमार
वरुणा – राकेश कुमार महदह – प्रकाश कुमार
अहिरौली – सुजीत कुमार खुटहा – कृष्ण कुमार
सीओ ने बताया कि सदर अंचल में कुल 87,249 जमाबंदी हैं। राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी घर-घर जाकर जमाबंदी उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद प्रत्येक मंझा में दो दिन का शिविर आयोजित कर दस्तावेज लिए जाएंगे। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे, राजस्व अधिकारी राजन कुमार, प्रखंड प्रमुख, प्रमुख प्रतिनिधि रमेश राय, सरपंच संतोष मिश्रा, राजस्व कर्मचारी, विशेष सर्वे अमीन एवं पंचायत सचिव मौजूद रहे।
वीडियो देखें :

