तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, हमारी अस्मिता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है : राजकुमार चौबे
विश्वामित्र सेना ने निकाला तिरंगा यात्रा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के आह्वान पर बुधवार को अहिरौली कार्यालय से भव्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सुबह से ही स्थानीय नागरिक, संगठन के कार्यकर्ता और युवा बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। हर किसी के हाथ में तिरंगा लहराता हुआ दिख रहा था, मानो पूरा नगर एक रंग—तिरंगे के रंग—में रंग गया हो।







यात्रा की शुरुआत राष्ट्रध्वज को सलामी देकर और राष्ट्रगान के गायन से हुई। इसके बाद यात्रा नगर की मुख्य सड़कों से होते हुए विभिन्न मोहल्लों और चौक-चौराहों पर पहुंची। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के जोशीले नारे गूंजते रहे। घरों की छतों, दुकानों और गलियों से लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया।




राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, यह हमारी अस्मिता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है। यह हमें याद दिलाता है कि हमारी आज़ादी अनगिनत बलिदानों की देन है। हमें इस धरोहर को सम्मानित रखना है और आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति, एकता और त्याग की भावना जागृत करनी है।
उन्होंने यह भी कहा कि विश्वामित्र सेना का उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और राष्ट्र प्रेम की भावना को निरंतर प्रोत्साहित करना है। इस यात्रा के माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व की याद दिलाई गई और यह संदेश दिया गया कि देश के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। पूरे कार्यक्रम में अनुशासन, उत्साह और देशभक्ति की ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
वीडियो देखें :

