OTHERS

‘वी एस फूड एक्सप्रेस’ का हुआ भव्य उद्घाटन, पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

नगर के नमक गोला रोड स्थित तिलक कॉम्प्लेक्स के परिसर में मंगलवार को ‘वी एस फूड एक्सप्रेस’ का भव्य उद्घाटन पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ समाजसेवी सरस्वती देवी और ललन प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

 

समारोह में पहुंचे अतिथियों का स्वागत ‘वी एस फूड एक्सप्रेस’ के प्रोपराइटर संजय कुमार सिंह ने पौधा भेंट कर किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ग्राहकों को स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के साथ स्वादिष्ट व स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन उपलब्ध कराना है। गुणवत्ता और स्वच्छता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उदघाटन समारोह के दौरान अतिथियों ने ‘वी एस फूड एक्सप्रेस’ द्वारा अपनाए गए स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के संकल्प की सराहना की और इसे बक्सर नगर के लिए एक सराहनीय पहल बताया।

 

कार्यक्रम में आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक विपिन कुमार, विश्वनाथ गार्डन के प्रोपराइटर राज शेखर, पत्रकार आलोक कुमार और जितेंद्र मिश्रा, शिक्षक नेता डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, वैभव कुमार, डॉ. संतोष कुमार सिंह, संगीता कुमारी, प्रेम सागर, प्रिंस कुमार सिंह, शिक्षिका वंदना सिंह, शिक्षक विकास कुमार सिंह, प्रीति सागर, कृति सागर, शिक्षक टोडरमल प्रसाद, शिक्षक इंद्रजीत वर्मा, चंदन कुमार सिंह, रोहित कुमार, समृद्धि कुमारी, प्रेम प्रकाश, अशोक कुमार, विद्यानंद जी, अभिजीत चौबे, अंकित कुमार, अकरम वार्षि, शिवांश, सौरभ, आदर्श, अनुज, अरुण पाइप के प्रोपराइटर अरुण कुमार, सुशील कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button