बक्सर जिला फोटोग्राफर संघ की हुयी बैठक, संगठन को मजबूत करने पर हुआ मंथन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को शहर के नालबंद टोली में बक्सर जिला फोटोग्राफर संघ की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ संटू जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलेभर से दर्जनों फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर एवं वीडियो एडिटर शामिल हुए। बैठक का संचालन सचिव चंदन शर्मा ने किया।









बैठक में राकेश सिंह, निसार जी, अमृत, सरोज, समीर जी, बूचानी समेत बक्सर फोटोग्राफर एसोसिएशन के कई सदस्य एवं कोर कमेटी के मेंबर मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर संगठन को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया। चर्चा के दौरान कई सदस्यों ने चिंता जताई कि वर्तमान समय में कामकाज में कमी आने से वे बेरोजगार बैठे हैं, जिसके कारण आर्थिक संकट गहरा गया है। कई लोगों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी साझा कीं, जिसमें पारिवारिक खर्च, उपकरणों की देखरेख और रोज़गार के अवसरों की कमी जैसे मुद्दे शामिल रहे।






इस पर संघ के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे का सहयोग करने का आश्वासन दिया और सामूहिक प्रयासों से इन समस्याओं का समाधान निकालने की बात कही। साथ ही, यह भी तय हुआ कि आने वाले समय में संघ के बैनर तले विभिन्न आयोजन, प्रशिक्षण शिविर और सरकारी योजनाओं से जुड़ने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि सदस्यों को नए अवसर और आर्थिक मजबूती मिल सके। बैठक का समापन आपसी एकजुटता और सहयोग की अपील के साथ किया गया।

