OTHERS

29 अगस्त को शेषावतार भगवान बलभद्र की जयंती मनाई जाएगी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

भगवान श्री कृष्ण के अग्रज शेषावतार भगवान बलभद्र की जयंती बड़े ही धूम धाम से 5 K बैंक्वेट हॉल आईटीआई रोड नया बाजार में 29अगस्त को सुबह 9 बजे से मनाया जाएगा। इस आशय का निर्णय कलवार जागृति मंच बक्सर जिला इकाई की बैठक में लिया गया।  बैठक की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं मंच के अध्यक्ष प्रोफेसर अरुण मोहन भारवि ने किया।

 

कार्यक्रम समिति के प्रवक्ता गणेश प्रसाद एवं बसंत कुमार ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि इस बार जयंती समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जबकि मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल तथा  बिहार के विधान पार्षद विनोद कुमार होंगे, जबकि बतौर विशिष्ठ अतिथि पटना मेडिकल कॉलेज के पूर्व चिकित्सक डॉक्टर विनोद प्रसाद एवं अखिल भारतीय जायसवाल स्वर्गीय महासभा दिल्ली के महासचिव आदित्य वर्धनम कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

 

इस बार कुलदेवता बलभद्र की जयंती और भी भव्य होगी। इसके मुख्य कार्यक्रमों में भगवान बलभद्र की पूजा आरती, रक्तदान शिविर जिले के सभी मैट्रिक इंटर के मेधावी छात्रों का सम्मान आगंतुकों का परिचय एवं सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन है, बैठक में सर्व श्री राजशेखर प्रसाद, शिव प्रसाद वसुंधर, शिव नारायण प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, सोना लाल, शिव जी, श्रीचंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, शिव जी, देवनारायण प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, गोविंद प्रसाद, सिपाही जिक्रीप, शंकर, अजय कुमार, छट्ठू प्रसाद, ओम प्रकाश, कमलेश महाजन, मीना जी वगैरह सभी कलवार समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button