सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने सेवा बस्ती, एवं नगर थाना में पहुंच भाइयों एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को बाँधी राखी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइंस बालिका खंड की छात्राओं ने समरस समाज को स्थापित करने की परिकल्पना को साकार करते हुए शहर के सेवा बस्तियों में जाकर परंपरा अनुरूप उन्हें तिलक लगाया, आरती उतारी तथा मुंह मीठा कर उनकी कलाई पर राखी बांधी तथा उनके लिए मंगल कामना की।








छात्राओं ने विद्यालय द्वारा विभिन्न सेवा बस्तियों में चलाए जा रहे छोटे बच्चों के लिए संस्कार केंद्रों के नन्हे बालक बालिकाओं को मिठाइयां बांटी तथा नन्हे भाइयों को भी राखी बांधी। बाद में छात्राओं का दल नगर के मॉडल थाना में भी पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारी तथा आरक्षी बंधुओं को भी राखी बांधी। नगर थानाध्यक्ष श्री सिंह ने अपने जिंदगी के मूल मंत्र को बच्चों को भी पालन करने की सलाह देते हुए कहा ईश्वर ने आपको जिस काम को करने का अवसर दिया उसे जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ करते जाइए सकारात्मक ऊर्जा के साथ सफलता के द्वार खुलते चले जाएंगे।




छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के निमित वृक्षों में भी राखी बांध स्वस्थ पर्यावरण के लिए ईश्वर की कामना की। इस राष्ट्रनिष्ठ कार्य में विद्यालय की छात्रा अनन्या ओझा, समीक्षा सिंह, शालू गुप्ता, नव्या सिंह, प्रिया तिवारी , रिया राय, लतिका व सुरभि गुप्ता ने अति उत्साह व हर्ष के साथ भाग लिया। छात्राओं के इस दल का मार्गदर्शन विद्यालय के आचार्य अनुभव आनंद, सुभाष कुमार व कुणाल कुमार ने किया। विद्यालय के सचिव डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल व प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने छात्राओं के इस प्रयास को सामाजिक सौहार्द्र व व्यक्तित्व निर्माण के लिए सराहनीय बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
वीडियो देखें :

