एसपी को राखी बांध माई के सदस्यों ने मांगी जिले में महिलाओं की पूर्ण सुरक्षा की गारंटी
महिला अधिकार इकाई द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर बक्सर पुलिस अधीक्षक को 10 सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महिला अधिकार इकाई (माई) की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षा बिंदु यादव एवं जिला अध्यक्षा मीरा सिंह ने बक्सर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को राखी बांधकर बक्सर की सभी बहनों और बेटियों की सुरक्षा के लिए एक 10 सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा।








रक्षाबंधन केवल परंपरा का पर्व नहीं, बल्कि रक्षासंवेदना, बहनों की उम्मीदों और संरक्षकों की जिम्मेदारियों का प्रतीक है। इसी भावना के साथ, माई बक्सर की ओर से प्रस्तुत यह मांग-पत्र महिला सुरक्षा, सम्मान, आत्मनिर्भरता और जागरूकता की दिशा में ठोस कदम सुनिश्चित करने का आह्वान करता है। संस्थान की प्रमुख मांगे सभी स्कूल/कॉलेज में महिला सुरक्षा क्लब का गठन एवं छात्राओं के आने-जाने के समय संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की जाय। सुरक्षित परिवहन हेतु पिंक ऑटो / पिंक बस सेवा की शुरुआत। मोहल्लों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय एवं स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था। हर थाने में महिला हेल्प डेस्क की मजबूती और प्रभावी निगरानी। स्कूलों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान। स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना जैसे सिलाई, कंप्यूटर, ब्यूटी आदि के लिए। घरेलू हिंसा, बाल विवाह और दहेज विरोधी कार्यक्रमों को पंचायत स्तर तक लागू करना। स्कूलों में किशोरियों के लिए आत्मरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशालाएं। बालिका छात्रवृत्ति योजना का प्रचार-प्रसार और पारदर्शी क्रियान्वयन। हर प्रखंड में महिला सलाह केंद्र / महिला न्याय मंच की स्थापना।




बिंदु यादव ने कहा कि यह मांग-पत्र कोई विरोध या शिकायत नहीं, बल्कि एक सकारात्मक स्नेह-भेंट है। हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस प्रशासन इसे गंभीरता से लेकर यथासंभव कदम उठाएगा। यह राखी बक्सर की बेटियों की उम्मीदों का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान माई की ओर से होमीयोपैथी के सुप्रसिद्ध डॉ. एस. एन. सिंह को भी राखी बांधी गई। आज के कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय संयोजिका प्रियंका शर्मा ने किया। साथ ही प्रवक्ता अनन्या उपाध्याय, विभा पांडेय, हेमलता कुमारी और ममता कुमारी भी उपस्थित रहीं।

