बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के बक्सर-धनसोई मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा इटाढ़ी बाजार के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से यह दुःखद घटना घटी।






प्राप्त जानकारी के अनुसार, इटाढ़ी थाना क्षेत्र निवासी शिवचंद्र सिंह का पुत्र हरेराम सिंह अपनी पत्नी सविता देवी के साथ बाइक से बक्सर की ओर से अपने गांव लौट रहा था। जब वे इटाढ़ी दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचे, उसी दौरान उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही एक बस की चपेट में आ गई। हादसे के बाद दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें त्वरित इलाज के लिए बक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। इलाज के दौरान वाराणसी में उसकी मृत्यु हो गई। वहीं, घायल महिला सविता देवी का इलाज बक्सर में ही जारी है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।


इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत होने की सूचना मिली है। परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। मृतक का शव वाराणसी से बक्सर लाया जा रहा है, जहां पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोग प्रशासन से हादसे के लिए जिम्मेदार बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

