बक्सर में गंगा नदी खतरे के निशान से 14 सेंटीमीटर ऊपर, प्रशासन सतर्क
प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी, 5 अगस्त दोपहर 12 बजे तक 60.85 मीटर तक पहुंचने की आशंका




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गंगा नदी का जलस्तर बक्सर में खतरे के निशान को पार कर गया है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा का जलस्तर खतरा निशान से 14 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है और 5 अगस्त दोपहर 12 बजे तक 60.85 मीटर तक पहुंचने की आशंका जताई गई है। फिलहाल, बक्सर जिले के अधिकांश इलाके सुरक्षित हैं, लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और निगरानी में जुटा हुआ है।






गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण सिमरी प्रखंड के कई निचले इलाकों का मुख्य सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है। जिन डेरों से संपर्क बाधित हुआ है, उनमें गंगौली श्रीकांत राय का डेरा, बेनीलाल का डेरा, तवकल राय का डेरा, कोयलवीर बाबा का डेरा, दल्ली के डेरा, लाल सिंह का डेरा, लक्ष्मी शंकर का डेरा, रामदास राय का डेरा इन क्षेत्रों में आवागमन बाधित हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने राहत और आवाजाही के लिए नौ नावों की व्यवस्था की है, जिससे आमजन को असुविधा न हो।


सदर प्रखंड के जरिगवा गांव में राहत कार्य शुरू
बक्सर अंचल के जरिगवा गांव के निचले हिस्सों में पानी प्रवेश कर चुका है, जिससे वहां रहने वाले लोगों को प्रभावित किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से वहां तत्काल राहत पहुंचाई गई है। प्रभावित परिवारों को भोजन, पेयजल, और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। बक्सर जिला प्रशासन ने गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी आपात स्थिति में नागरिक तत्काल स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें। इसके लिए निम्नलिखित सहायता नंबर जारी किए गए हैं: जिला आपातकालीन संचालन केंद्र – 06183-223333
संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड स्तरीय अधिकारी, निरंतर निगरानी और तैयारियां में जुट गये हैं। बक्सर के डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम लगातार जलस्तर की निगरानी कर रही है। गंगा के किनारे बसे संवेदनशील इलाकों में निरीक्षण, नावों की तैनाती, तथा राहत सामग्री की पूर्व-तैयारी सुनिश्चित की जा रही है।

