वीरकुंवर सिंह सेतु पर वाहन जांच के दौरान 475.2 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीर कुंवर सिंह पुराना गंगा सेतू पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को देर शाम की गई, जब उत्पाद चौकी के अधिकारियों ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर तलाशी ली।






बरामद स्कॉर्पियो (पटना रजिस्ट्रेशन संख्या BROL P44136) से ऑफिसर चॉइस ब्रांड की 49 पेटी और 180 एमएल की 6 पेटी टेट्रा पैक व्हिस्की सहित कुल 55 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 475.2 लीटर बताई गई है। यह शराब बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी। पकड़े गए तस्करों की पहचान (1) नितिश कुमार, पिता स्वर्गीय श्रवण यादव, निवासी गुलाबबाग चौक, बाढ़, जिला पटना, उम्र लगभग 26 वर्ष और (2) विकारा कुमार, पिता पप्पू यादव, ग्राम कपमुनीचक, बाढ़, पटना, उम्र करीब 20 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों आरोपी गाड़ी के साथ मौके से गिरफ्तार किए गए।


उत्पाद विभाग ने उक्त वाहन को जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विभाग मामले की विस्तृत जांच में जुट गया है और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

