किडनी मरीजों को सस्ते में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराएगी रोटरी क्लब : शिवप्रकाश बागडिया
नासूर बनती जा रही पर्यावरण की समस्या से निजात के लिए जिले में दो हजार पौधा लगाएगा रोटरी : राजेश केशरी




न्यूज विजन | बक्सर
रोटरी क्लब अबतक अनेकों प्रोजेक्ट पर कार्य कर चुकी है लेकिन सत्र 23-24 में जिले के लोगो को सस्ती स्वास्थ्य सुविधा देने का कार्य करेगी। जिसके तहत लगभग 35 लाख रुपए खर्च कर जिले के प्रताप सागर मैथोडिस्ट अस्पताल परिसर में डायलिसिस सेंटर का स्थापना करने जा रही है उक्त बाते मंगलवार को नगर भवन में 3250 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन शिवप्रकाश बगड़िया ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा। वही उन्होंने कहा कि डायलिसिस वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा उन लोगों के शरीर से अतिरिक्त तरल पदार्थ, अपशिष्ट और विषाक्त पदार्थ निकाल दिए जाते हैं जिनकी किडनी ठीक से काम नहीं करती है। शरीर से विषाक्त अपशिष्ट उत्पादों को निकालने के लिए रक्त को छानना। सोडियम और पोटेशियम का विनियमन। विटामिन डी के सक्रिय रूप का उत्पादन जो मजबूत और स्वस्थ हड्डियों को बढ़ावा देता है। वही रोटेरियन बागड़िया ने कहा कि इसके अलावा पूर्व से चले आ रहे असहाय बच्चो के हृदय में छिद्र वालो को मुफ्त में इलाज किया जाना, महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि देशभर में 900 बच्चो का सफल ऑपरेशन कराया जा चुका है जिसमे सात बच्चे बक्सर के थे।
वही मौके पर सत्र 23-24 के रोटरी जिला अध्यक्ष राजेश केशरी ने कहा की वर्तमान समय में पृथ्वी पर पर्यावरण सबसे विकराल समस्या बनते जा रही जिसके लिए इस वर्ष में एक दो पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा हैप्पी स्कूल का प्रोजेक्ट भी तैयार किया जा रहा है। इसके तहत जिले के किसी भी स्कूल को गोद लेकर इस स्कूल में बच्चे बच्चियों की सुविधा के अनुसार सारी व्यवस्था रोटरी क्लब द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा खेलकूद, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आंखों का ऑपरेशन, टीकाकरण इत्यादि कार्यों पर कार्य किया जायेगा। प्रेसवार्ता के पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. शिव प्रकाश बागड़िया एवं प्रथम महिला रो. रंजना बागड़िया, असिस्टेंट गवर्नर रो. सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष रवि किरण, पूर्व सचिव आशुतोष कुमार अस्थाना के साथ रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल डुमराँव के भ्रमण के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात् वे बक्सर पहुंच रोटरी सहेली भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किये। उसके बाद नगर भ्रमण करते हुए नाथ बाबा मंदिर पर रोटरी बक्सर के द्वारा संचालित शुद्ध शीतल जल प्याऊ के निरीक्षण करते हुए रोटरी रेल पार्क पहूँचे जहाँ पर रो. अनिल मानसिंहका द्वारा अपने पिताजी के स्मृति में एक ह्वील चेयर रेल स्टेशन प्रबंधक को सौंपा गया। तदुपरान्त रोटरी के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल नगर भवन पहुँचे वहाँ पर रोटरी, रोट्रेक्ट, उज्ज्वल महिला रोट्रेक्ट क्लब के पदाधिकारीयों के साथ आधिकारिक बैठक किये। जिसमें रो. अध्यक्ष राजेश केशरी, सचिव साहिल, प्रदीप कुमार, प्रदीप जायसवाल, संजय सर्राफ़, दीपक अग्रवाल, टी. एन. चौबे, ज्योति जोशी, अनिल मानसिंहका, सुमित मानसिंहका, सौरभ तिवारी, मीना सिंह, रवि निर्मल, अमर नाथ, अनिल जायसवाल, मोहन गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, इफ़्तार अहमद एवं दोनों रोट्रेक्ट के अध्यक्ष/ सचिव के साथ सभी सदस्यों की सहभागिता रही।

